JTET 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2024 तक है. जो भी उम्मीदवार झारखंड के सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना रखते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट www.jactetportal.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे की क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के लिए पेपर 1 की परीक्षा और क्लास 6 से क्लास 8 तक के लिए पेपर 2 की परीक्षा देनी होगी. अब जानते हैं विस्तार से की झारखंड टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से क्या-क्या जरूरी योग्यताएं मांगी गई हैं.
क्या है शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
बता दे कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वन में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 50% मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना चाहिए. वही प्रारंभिक परीक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या 4 साल की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
वही पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को b.Ed की डिग्री या फिर प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
वही पेपर वन की परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि पेपर 2 की परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 में शामिल होने के लिए जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. अगर अभ्यर्थी पेपर वन और पेपर 2 दोनों में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवारों को 1500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.
एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी को 700 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे. वहीं अगर अभ्यर्थी पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें 800 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा.
इसके साथ ही आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अगर आदिम जनजाति के अभ्यर्थी भी दोनों पेपर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उन्हें 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
परीक्षा पैटर्न(Exam Pattern)
बता दे कि शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस होंगे. परीक्षा का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में होगा. वहीं परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म को भरें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें और फार्म का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.