टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा मौका है. बता दें कि NICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) स्केल- I के पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी तक है . बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 274 पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा(Age limit)
NICL में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
एनआईसीएल में भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी. परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएगी. स्टेज-1: प्रारंभिक लिखित परीक्षा, स्टेज-2: मुख्य लिखित परीक्षा, स्टेज-3: इंटरव्यू स्टेज-4: मेडिकल जांच स्टेप-5: डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
आवेदन शुल्क(Application Fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये देना होगा.
यह भी पढ़ें
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, 26 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
सैलरी(salary)
NICL में सेलेक्टेड उम्मीदवार को 85,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन(How to Apply)
NICL की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
फिर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का जमा करें.
फिर फॉर्म जमा करें.