रांची(RANCHI): जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नैशनल कोन्फ़्रेंके और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. 10 साल बाद हुए चुनाव में गठबंधन ने जीत के आकडे को छू लिया है. नैशनल कोन्फ़्रेंके 40 सीट के करीब पहुँच गई है. वहीं कांग्रेस छः सीट पर जीत अपने नाम किया है. अगर कांग्रेस में देखे तो अनंतनाग जिले के डोरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत से झारखंड में भी खुशी है. प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मीर की जीत पर उत्साहित है.
दरअसल डोरू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में उतरे गुलाम अहमद मीर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी है. चुनाव प्रचार के बीच बीच में ही वह समय निकाल कर झारखंड में भी संगठन को मजबूत करने में लगे है. ऐसे में यह काफी कठिन समय मीर के लिए था की खुद के राज्य के साथ साथ झारखंड को भी देखना है. क्योंकि झारखंड में भी आने वाले दिनों में चुनाव है. देखे तो गुलाम अहमद मीर 29728 वोट से जीत दर्ज किया है. दूसरे नंबर पर पीडीपी के अशरफ मालिक 14542 वोट ही ला सके है.
गुलाम अहमद मीर की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 10 साल के बाद चुनाव हुआ है. लोकतंत्र के लिए एक बड़ा पर्व है. इसमें झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने ना सिर्फ अपनी जीत दर्ज की है बल्कि कश्मीर में सरकार भी बनाने जा रहे है. उन्होंने गुलाम अहमद मीर को बड़ी जीत पर बधाई दी है.