टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में इस वक्त बीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल शिक्षकों का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली की गई है. उनका कहना है कि फर्जी डिग्री पर बहाली ली जा रही है जिसके बाद शिक्षक कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे हैं. वही काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी अब धरना पर बैठ गए हैं. इन सभी के बीच जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर बिहार सरकार पर जमकर निशान साधा है.
जानिए क्या किया ट्वीट
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि सुबह के बीएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में ‘जॉब फॉर मनी’ घोटाले को लेकर यदि ईडी की एंट्री होगी तो घमंडिया गठबंधन के लोग कहेंगे कि चुनाव है तो छापेमारी हो रही है. नियुक्ति घोटाला हो या ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला एड की एंट्री होनी चाहिए मोदी सरकार मैं कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचाने वाला. जीतन राम मांझी के ट्वीट से जुबानी जंग छिड़ गई है यह पहली बार नहीं की मांझी ने नीतीश पर हमला बोला हो इस मामले में इससे पहले भी वह सरकार पर हमला कर चुके हैं.
सूबे के BPSC शिक्षक नियुक्ति घोटाले में “जॉब फ़ॉर मनी” स्कैंडल को लेकर यदि ED की इंट्री होगी तो घमंडिया गठबंधन के लोग कहेंगें चुनाव है, तो छापेमारी हो रही है।
नियुक्ति घोटाला हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला ED की इंट्री होनी चाहिए।
“मोदी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचने वाला”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 26, 2023
फर्जी डिग्री का लगा आरोप
बिहार में चल रहे बीएससी मामले के बारे में बता दें कि दरअसल बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार ने तकरीबन 1,70,000,461 पदों की भर्ती निकली थी जिसके बाद रिजल्ट सिर्फ 1,20,000 लोगों के लिए ही आया इतने ही पद पर नियुक्ति की गई. आवागमी 2 नवंबर को नीतीश कुमार इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र शॉपिंग के ऐसे में अब शिक्षकों का कहना है कि इसमें बड़ी धांधली हुई है उनका कहना है कि फर्जी डिग्री यह वहां ले ली गई है