रांची(RANCHI): मकर संक्रांति के अवसर पर जियो ने रांची और जमशेदपुर समेत देश के 16 शहरों में जियो टू 5जी सर्विस शुरू कर दी है. आपको बता दें कि एयरटेल ने बीते मंगलवार से ही झारखंड के रांची और जमशेदपुर में अपनी 5जी सेवाएं देनी शुरू कर दी थी. दोनों ही कंपनियों की 5जी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए 5जी लैस मोबाइलधारी कस्टमर बगैर किसी अतिरिक्त राशि का भुगतान किए इसका आनंद ले सकते हैं.
Jio देगा 1gbps से अधिक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा
इस मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड और बिहार के चार महत्वपूर्ण शहरों में जियो टू 5G सेवाएं शुरू करने पर हमें गर्व है. देश भर में 5G रोलआउट की स्पीड को हमने और तेज कर दिया है. बता दें कि जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1gbps से अधिक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
कई गुणा बढ़ेगा स्पीड
5जी आने के बाद स्पीड कई गुणा तक बढ़ जायेगा. जिससे लोगों के कई चीजों में बदलाव आयेगा. ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस मिल सकेगा.