रांची(RANCHI): IPL 2024 Action : IPL 24 के नीलामी के दौरान युवा खिलाड़ियों पर जम कर बोली लगाई जाती रही है लेकिन इस बार नीलामी में झारखंड के ट्राइबल प्लेयर रॉबिन मिंज को अपने टीम में लेने के लिए देर तक बोली लगती रही और अंततः गुजरात टाइटन ने साढ़े तीन करोड़ की बोली लगाकर रॉबिन मिंज को अपने पाले में लाने में सफल रही. रॉबिन के लिए मुंबई इंडियन और गुजरात टाइटन के बीच काफी देर तक बिडिंग होती रही , वही चनई सुपर किंग शुरुआती दौर के बाद मिंज को लेकर बिडिंग से अलग हो गई थी लेकिन बड़े ही रोमांचक तरीके से अंत में रॉबिन को गुजरात टाइटन अपने लिए सुरक्षित करने में सफल रही .
मूलतः गुमला का रहने वाला रॉबिन को अब तक रणजी खेलने का अवसर नहीं मिला है लेकिन क्रिकेट में उनके अंतिम दौर के मैच में उनके आक्रामक खेल को कई लोगो ने देखा है. शायद यही कारण रहा की गुजरात ने अंतिम ओवरों के लिए इस ट्राइबल प्लेयर को अपने लिए कर लिया है. रॉबिन के पिता रांची में एक गार्ड के तौर पर काम कर रहे है , गरीबी और तंगी और विपरीत परस्थितियों के बाबजूद रॉबिन ने क्रिकेट में जिस तरह से खुद को स्थापित किया वो देश के आदिवासी समाज के लिए इकलौता मिशाल है. आईपीएल में रॉबिन के एंट्री से राज्य के युवा गदगद है .