रांची(RANCHI): समाजवादी नेता शरद यादव का निधन बीते कल यानी गुरुवार को हो गया. 70 साल के शरद यादव को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि वो राजनीति के एक बड़े चेहरे थे. शरद यादव सात बार लोकसभा चुनाव जीते थे. इसके अलावा वो जदयू के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. शरद यादव ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत के काफी चर्चित थे. उनके मौत पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के कई बड़े नेताओं ने शौक जताया है.
राज्यपाल रमेश बैस ने किया ट्वीट
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने लिखा कि “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.”
सीएम हेमंत ने भी जताया दुख
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शरद यादव पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि “आदरणीय शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवाद और सामाजिक न्याय के पुरोधा शरद जी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के हक-अधिकारों की आवाज बने. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमैश बैस के अलावा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया है. उन्होंने लिखा “प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव जी का निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम् शांति!”