☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

Jharkhand Election 2024: स्टार प्रचारकों की सभा में भीड़ जुटाना भी उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती,पढ़िए भीड़ के लिए कैसे कैसे किए जा रहे इंतजाम

Jharkhand Election 2024: स्टार प्रचारकों की सभा में भीड़ जुटाना भी उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती,पढ़िए भीड़ के लिए कैसे कैसे किए जा रहे इंतजाम

धनबाद(DHANBAD): पहले चरण के चुनाव प्रचार का दौर थमने के बाद दूसरे चरण में प्रचार का जोर बढ़ गया है. मंगलवार को कोयलांचल में  स्टार प्रचारकों के पहुंचने की सूची लंबी है. अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान ,मिथुन चक्रवर्ती, हेमंत सोरेन ,कल्पना सोरेन आज कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. स्टार प्रचारकों की सभा में भीड़ जुटाना के लिए रात भर प्रत्याशियों ने कड़ी मेहनत की. घर-घर घूम कर लोगों को सभा में पहुंचने का अनुरोध किया. भीड़ जुटाने के अन्य प्रयास भी किए गए.

बीजेपी की सरकार बनाएं, घुसपैठियों को चुन चुन कर वापस भेजेंगे: अमित शाह 

वैसे तो प्रथम चरण का मतदान कल यानी बुधवार को होना है. लेकिन वोटिंग के पहले दालों का सब्र टूट गया है.  बयान में पहले से भी अधिक तल्खी दिखने लगी है .सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में खूब गरजे .कहा कि झारखंड से घुसपैठियों को वापस भेजा जाएगा. आरोप लगाया कि हेमंत सरकार वोट बैंक के लिए राज्य में घुसपैठियों का अड्डा बना रही है. प्रदेश की जनता इस चुनाव में उन्हें सबक सीखने जा रही है. आप बीजेपी की सरकार बनाएं, घुसपैठियों को चुन चुन कर वापस भेजेंगे.

भाजपा की सरकार बनती है, तो भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा: अमित शाह 

गृह मंत्री ने यह कहा कि कांग्रेस ओबीसी, एससी एसटी का आरक्षण खत्म कर मुसलमानो को दे देगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि गठबंधन की सरकार ने कई भ्रष्टाचार किए हैं. जिन्हें चुन चुन कर जेल भेजा जाएगा.

झारखंड में माटी, रोटी और बेटी सुरक्षित नहीं: योगी आदित्यनाथ 

वही सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झामुमो  सरकार को घेरा. कहा कि झारखंड की शासन व्यवस्था लचर है.  इस कारण यहां माटी, रोटी ,बेटी सुरक्षित नहीं है.  घुसपैठियों को यहां छूट है. इन सबों पर भाजपा की नकेल कसेगी. उन्होंने कहा कि यूपी के माफियाओं को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया गया है.

भाजपा के नेताओं की जुबान पर सिर्फ हिंदू मुस्लिम की बात: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नफरत की आग फैलाकर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश कर रहे हैं. सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है .उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनावी सभा में प्रधानमंत्री सहित भाजपा के स्टार प्रचारकों के एजेंडे में विकास का मुद्दा नहीं है. भाजपा के नेताओं की जुबान पर हिंदू मुस्लिम की बात रहती है. उन्होंने योगी के इस कथन पर भी प्रहार किया और कहा कि बाटोगे तो काटोगे ,की भाषा साधु ,संतों की नहीं बल्कि आतंकवादियों की है. देश की जनता समझदार और सजग हो गई है. किसी के बहकावे में आकर गुमराह नहीं होगी .उन्होंने हेमंत सरकार के क्रियाकलापों को बेहतर बताया.

वैसे, प्रथम चरण के चुनाव प्रचार थमने के बाद कोयलांचल और संथाल में नेताओं का जोर बढ़ गया है. कोयलांचल और संथाल की सीटें ऐसी हैं ,जिनके पास सत्ता की चाबी होती है और सत्ता पाने के लिए ही एनडीए ताकत लगाए हुए हैं. तो सत्ता में बने रहने के लिए इंडिया गठबंधन भी कमर कसकर मैदान में खड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि 13 नवंबर और 20 नवंबर को झारखंड की जनता किसकी सरकार चुनती है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:12 Nov 2024 10:14 AM (IST)
Tags:Jharkhand assembly election Jharkhand politics Jharkhand Election 2024 Votingfirst phase election campaign stopFirst phase voting Political news Amit shah Jharkhand BJP JMM Congress
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.