टीएनएपी स्पोर्टस : झारखंड क्रिकेट को महेन्द्र सिंह धोनी के बाद एक से एक नये सितारे मिल रहे हैं. जो अपने जानदार खेल के जरिए क्रिकेट में अपनी धमक दुनिया का दिखाने के साथ ही झारखंड का नाम भी रौशन कर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र भी उसी में से एक हैं.अभी हाल ही में क्रिकेट की मालामाल लीग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से इस विकटकीपर बल्लेबाज रो सात करोड़ 20 लाख में खरीदा.
अब इस होनहार खिलाड़ी ने अपने खेल के दम पर इंडिया A टीम में अपनी जगह बनायी है. बतौर विकेटकीप के साथ ही अपनी बल्लेबाजी का जौहर भी कुशाग्र दिखायेंगे. महज 19 साल के इस होनहार प्लेयर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से रणजी मैच में खूब रन बटौरे हैं. अब इनके दमदार खेल की बानगी से इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दिखेगी. लायंस के खिलाफ एक मैच हो चुका है और अभी बाकी दो मैच बचे हुए हैं. जिसमें उनका जोहर दिखेगा.
कुशाग्र का भारतीय A टीम में शामिल होने से पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है. परिजनों ने उम्मीद जताई कि कुशाग्र का बेहतरीन खेल इंडिया ए के मैच में भी देखने को मिलेगा. कुशाग्र भी अपने चयन को मेहनत औऱ भगवान का प्रसाद मानते हैं.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार यादव