रांची(RANCHI)- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के मामले पर देशव्यापी आंदोलन करने के लिए कांग्रेस तत्पर हो गई है.झारखंड में भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी हो रही है.इसको लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को रांची आ रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अनुसार उनके नेता राहुल गांधी की सदस्यता साजिशन खत्म करवाई गई है. राहुल गांधी को प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी के मामले को लेकर सजा दी जा रही है. यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है.
सोमवार को बुलाई गई एक बैठक
झारखंड में भी इसको लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी हो गई. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ पुराने विधानसभा सभागार में सोमवार को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. अविनाश पांडे सोमवार दोपहर 12 बजे रांची पहुंचेंगे. उसके बाद बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि देश में तानाशाही व्यवस्था कायम हो गई है. विपक्ष को दबाने का प्रयास हो रहा है.