रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. जेपीएससी मैट्रिक पेपर लीक समेत विधि व्यवस्था के तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. विधायकों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. तख्तियों पर लिखा था कि "झारखंड में पेपर लीक का सिलसिला कब खत्म होगा?" "सरकारी तंत्र कमजोर होगा तो हर पेपर लीक होगा." "पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए" और "हेमंत सोरेन की सरकार पेपर लीक सरकार है."
इस दौरान भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि मैट्रिक का पेपर लीक हो गया, इसकी सीबीआई जांच होगी तो सरकार में बैठे लोग चेहरे पर से नकाब उतरेगी. वहीं जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति ना कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि राज्य सरकार में महिला छात्र युवा कोई भी सुरक्षित नहीं है. मंईयां सम्मान की राशि के नाम पर ढिंढोरा पीटा गया लेकिन अब इसके सच्चाई सबके सामने है.