रांची(RANCHI): भाजपा द्वारा मेनिफेस्टो जारी करने के बाद झामुमों बीजेपी पर वार करन का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल BJP की ओर से मेनिफेस्टो जारी होते ही झामुमो द्वारा कई बयान दिए जा रहे हैं. जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह लोग एक विक्रम-बेताल की तरह मंच पर एक झुंड बना कर पंचप्रण की कथा बाथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि पाँच साल तक लोग राजनीतिक रूप से बेरोज़गार हो गए और लोकतंत्र में हमेशा यह आता है कि हर पाँच साल में रोजगार की तलाश में लोग निकलते हैं. उन्होंने भाजपा पर एक और वार करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा की ओर से कहा गया था कि इनकी ओर से घोषणा पत्र किस्तों में जारी किया जायेगा, जैसे टीवी सीरियलों में घर तोड़ने और जोड़ने के लिए किया जाता है.
जनगणना के बिना यह लोग कर रहे महिला आरक्षण की बात
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग घोषणा पत्र की शुरुआत महिला आरक्षण से कर रहे हैं इसमें कहा गया है कि संसदीय व्यवस्था के तहत 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा और उसका प्रारूप संसद में पेश करेंगे. लेकिन वह आरक्षण तभी पेश होगा जब जनसंख्या की गिनती होगी. उन्होंने कहा कि 2025 के दरवाज़े पर हम खड़े हैं लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं है कि 2011 के बाद देश में जनगणना हो
भूत की तरह हेमंत सरकार की योजना के पिछे पड़े
सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन लोगों पास उनकी खुद की कोई योजना नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में हेमंत सरकार द्वारा लागू किए गए योजना को कॉपी पेस्ट कर रही हैं. राज्य सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत इन लोगों ने गोगो दीदी योजना आया है. इतना ही नहीं, घर साकार जो कि अबूआ आवास की तर्ज पर अपने मेनिफेस्टो में जारी किया.यह लोग भूत की तरह हेमंत सरकार की योजना के पिछे पड़ गए हैं.