टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा JEE mains 2023 सत्र 1 के लिए आज (20 जनवरी) को एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है. परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार जेईई मेन एडमिट कार्ड- jeemain.nta.nic पर डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए ने हाल ही में जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 2023 के लिए अग्रिम परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिए दो लिंक एक्टिव किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों लिंक से अपने परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक बीई/बीटेक (पेपर 1, शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2) की परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को और B.Arch और B.Planning (पेपर 2A और पेपर 2B) 28 जनवरी (केवल दूसरी शिफ्ट) के लिए आयोजित की जाएगी. B.Arch और B.Planning (पेपर 2A और पेपर 2B).
जेईई एडवांस के लिए टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में स्कोर करना जरूरी
जेईई एडवांस परीक्षा का प्रयास करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी. उम्मीदवारों को B.E./B.Tech पेपर में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में स्कोर किया जाना चाहिए. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अगर किसी को जनवरी सत्र 1 के लिए परीक्षा शहर, सूचना पर्ची या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या देखने में कठिनाई होती है तो उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. परीक्षा देश भर के 290 शहरों और भारत के बाहर 25 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड ऐसे चेक करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर “जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा.
चरण 4: जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
नोट: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.