पटना(PATNA): जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा सांसद सुशील मोदी के उस बयान को सीधे तौर पर खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जदयू का राजद में विलय होगा, नहीं तो पार्टी विलीन हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उनको सब कुछ पता है. महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार है और पूरे अटूट के साथ सरकार चल रही है और इस तरह की कहीं कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लाख दावा कर लें, महागठबंधन दोनों सीटों पर चुनाव जीत रहा है और 6 तारीख को पूरा मामला सामने आ जाएगा.
गुजरात विधानसभा में चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला तो नीतीश कुमार लेंगे लेकिन हम लोग इसको लेकर तैयारी करेंगे लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसका फैसला लिया जाएगा. वहीं बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि 6 तारीख को जब परिणाम आएगा तो समझ में आ जाएगा. भारतीय जनता पार्टीका सुपड़ा साफ होने जा रहा है.
सुशील मोदी ने जदयू के राजद में विलय की कही थी बात
बता दें कि दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि जेडीयू भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन आने वाले दिनों में जेडीयू का विलय आरजेडी में होना ही है. उन्होंने इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि दोनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे और मोकामा में चुनाव के दौरान हल्की झड़प को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि आरजेडी के लोग चुनाव में अराजकता फैलाने की कोशिश शुरू से ही करते हैं. बिहार सरकार के मंत्री पर उन्होंने अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार के मंत्री और राजद विधायक सुरेंद्र यादव चुनाव के वक्त मोकामा टाल इलाके में देखे गए. विरोध करने पर उनके लोगों ने पत्थरबाजी की.