नई दिल्ली: भारत में तो अयोध्या में नए राम मंदिर को लेकर उत्साह है.वह तो अपनी जगह है. लेकिन दुनिया के कई देशों में भी सनातनधर्मी पूरे उत्साह में हैं .जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क वाशिंगटन में भी कार्यक्रम हो रहे हैं न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. यहां रहने वाले भारतीय बहुत उत्साह में है. राम से जुड़े भक्ति संगीत गूंज रहे हैं.लंदन में कार रैली का मेगा आयोजन किया गया.
दुनिया में देखा जा रहा है उत्साह
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इसे लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं के बीच उत्साह की लहर है. भगवान 500 साल के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे.भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में ब्रिटेन में भी कार रैली का आयोजन किया गया.रैली में हिंदू प्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए.सभी के मुंह से 'जय श्री राम', 'जय श्री राम' के नारे लग रहे थे.इस कार रैली में 325 से अधिक कार शामिल हुआ था.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार रैली पश्चिम लंदन के कोलियर रोड पर द सिटी पैविलियन से शुरू हुई थी.यात्रा पूर्वी लंदन से गुजरी थी. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जय श्री राम के नारे लगाए और भगवान राम का स्तुति भजन भी किया गया.शाम को महाआरती का भी आयोजन किया गया.कनाडा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंडोनेशिया जैसे देशों में भी रहने वाले भारतीय राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह है.सभी लोग अपने-अपने स्तर से इस ऐतिहासिक और भक्ति में कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.