रांची(RANCHI): JAC के इन्टर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित हो गया है. झारखंड इन्टर कॉमर्स में 88.60% बच्चे पास हुए हैं. वहीं आर्ट्स में 95.57%बच्चे पास हुए हैं. कॉमर्स के रिजल्ट में लड़को ने बाजी मारी है तो वहीं आटस के रिजल्ट में लड़कियां आगे है.
कॉमर्स के टॉपर्स
इस साल कॉमर्स में सृष्टि कुमारी 480 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर महावीर परवीन 479 अंक और रिया कुमारी ने 475 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्स की परीक्षा में कुल 15900 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 13836 बच्चों ने सफलता हासिल किया है. वहीं लड़कियों की बात करें तो 12482 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 11311 लड़कियां पास हुई है.
आर्टस के टॉपर्स
वही आर्ट्स में धनबाद की कशिश परवीन ने 469 अंक लाकर प्रथम स्थान पाप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर दीक्षा साहू 465 अंक और तीसरे स्थान पर सुधांशु कुमार ने 464 अंक प्राप्त किया है. बता दें कि आर्टस की परीक्षा में कुल 94476 लड़के शामिल हुए थे. जिसमें 89875 लड़के पास हुए. जबकि 131470 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुआ थी. 126981 लड़कियां पास हुई है.