JAC Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड 10th और 12th की परीक्षाएं 11 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही है. ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का आयोजन 11 फरवरी से 03 मार्च तक होगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक होगी. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी दिए गए हैं ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान कोई समस्या ना हो.
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले. एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना आपको परीक्षा केंद्रों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उसके साथ छात्र अपना स्कूल आईडी कार्ड भी साथ रखें.
2. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं क्योंकि अगर आप देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे तो आपको प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
3. अपने साथ नीले या काले रंग वाले बॉल पेन लेकर जाएं. पेंसिल, स्केल, इरेज़र शार्पनर यह सभी भी जरूरत की समान अपने साथ रखें. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना माना है.
4. परीक्षा में नकल करना सख्त मना है. अगर आप नकल करने की कोशिश करेंगे तो आपको परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा भी रद्द हो सकती है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर अपने अगल-बगल के परीक्षार्थियों से अनावश्यक बातचीत करने से भी बचे.
परीक्षा के पहले सभी तैयारियाँ पूरी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी जिले के उपायुक्त ने केंद्र अध्यक्षों को परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था करने की निर्देश दिया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, शौचालय वह अन्य भूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए भी सभी तैयारियां पूर्ण में ही पूरी कर ली गई है.