टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- युवाओं का शहर माने जाने वाले आईटी सिटी बेंगलुरु की आपा धापी और भाग-दौड़ भरी इस दुनिया में बहुत तरह के रंग देखने को लोगों को मिलते हैं. यहां पैसे कमाने की चाहत तो लोगों में हैं ही, लेकिन इसके साथ ही यहां रहना भी एक चुनौती की तरह है. यहां जितनी सॉफ्टवेयर प्रोफेशन्लस की भीड़ है, इसके मुताबिक रहने के लिए फ्लैट मिलना भी उतनी ही चुनौती वाला काम है. आलम तो ये बन गया है कि यहां मकान मालिक को फ्लैट देने से पहले इंटरव्यू देने लगे हैं. आपको थोड़ा अजीब लगता होगा. लेकिन, ये बिल्कुल सच है. हाल ही एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ, जिसे किराए का मकान लेने के लिए इंटरव्यू देना पड़ा, तब जाकर उसके रहने का ठिकाना मिला. इसे लेकर सोशल मीडिया में तो काफी हंगामा मच गया
किराए का फ्लैट लेने के लिए देना पड़ा इंटरव्यू
एक्स एकाउंट पर ईशू नाम की महिला ने किराए के फ्लैट लेने के लिए अपना तजुर्बा शेयर किया. उसने बताया कि किस तरह फ्लैट ढूंढने के दौरान मकान मालिक ने बकायदा इंटरव्यू के लिए बुलाया था. एक स्क्रीनशॉट शेयर कर महिला ने लिखा कि मकान मालिक का एक मैसेज आया, जिसमे लिखा था कि उस दिन आप दोनों से मिलकर खुशी हुई. जैसा कि मैंने हमारी मुलाकात के दौरान बताया था, मैं व्यक्तिगत रूप से उन लोगों से मिल रहा हूं जिन्होंने फ्लैट में अपनी रुचि दिखाई है. मुझे आप सबसे मिलने का मौका नहीं मिला है. इस कारण मैंने सोचा कि मैं उन सभी लोगों से मिलूं, ताकि यह जान सकूं कि फ्लैट लेने के बाद कौन उसकी सबसे अच्छी देखभाल करेगा. मैंने शार्ट लिस्ट किया है और पहला मौका मैं आपको देना चाहता हूं.
महिला को नहीं थी ऐसी उम्मीद
इस पोस्ट के बाद महिला ने भी हैरानी जताई, उसने अपने एक्स पर लिखा कि उसे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि लोग पैसे के बारे में बात करते हैं, हमारे बारे में पूछताछ करते हैं. लेकिन, फ्लैट देने के लिए इंटरव्यू लेना या शर्त रखना, मेरी समझ से परे हैं. इस खबर के शेयर करने पर हजारों लोगों ने देखा औऱ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर हैरानगी जताई. कुछ यूजर्स ने मकान मालिक के इस तरह के रवैये की आलोचना की. कुछ ने यहां तक कह डाला कि मकान मालिक ने उसे ही मकान दिया होगा, जिसकी सीटीसी ज्यादा होगी . एक यूजर ने तो इस पर खूब चुटकी भी ली और लिखा कि ये तो यूपीएसएसी वाला इंटरव्यू है.
बेंगलुरु में किराए के मकान के लिए इस तरह की मश्शकत और फजीहत झेलने पर लोग तो परेशान होते ही है. लेकिन, मकान मालिक का फ्लैट देने के लिए किरायदारों का इंटरव्यू लेना अचरज भरा कदम बताया जा रहा है. इसे लोग अब एक ट्रेंड मानने लगे हैं.