टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आयकर विभाग द्वारा देश के 15 शहरों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई है.जानकारी के अनुसार 64 स्थानों पर यह छापेमारी की जा रही है. यूफ्लेक्स कंपनी के मुख्यालय और उसके निदेशकों के प्रतिष्ठान पर यह छापेमारी चल रही है. नोएडा समेत कई स्थानों पर इस कंपनी के अधिकारियों के यहां एक साथ आज सुबह छापेमारी शुरू हुई.
छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूफ्लेक्स (UFLEX) नामक कंपनी जो पैकेजिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में बड़ा नाम रखती है. उनके मुख्यालय और निर्देशकों के प्रतिष्ठान आवास पर छापेमारी की गई है. इस कंपनी का कारोबार देश विदेश में बड़े पैमाने पर है. दुनिया के 150 से अधिक देशों में पैकेजिंग सिस्टम को उपलब्ध कराने वाली कंपनी का कारबार अरबों रुपए में है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को कंपनी के खाता बही में कथित रूप से गड़बड़ी की आशंका की सूचना मिली है. इसी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. कंपनी के निवेशकों से पूछताछ भी की जा रही है और इस छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पैकेजिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में या कंपनी पिछले 30 साल से काम कर रही है.