टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कश्मीर में पर्यटकों के कारण बहार की स्थिति है. पर्यटकों की भीड़ से जम्मू कश्मीर के लोग काफी खुश हैं. उनका रोजगार धंधा खूब फल-फूल रहा है. केंद्र सरकार का दावा है कि जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाया गया है तब से वहां स्थिति बहुत ही अच्छी है. लोगों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसलिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.यह दावा किया है केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने.
आजादी के बाद सबसे अधिक 1.82 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर पहुंचे
उन्होंने दावा किया कि साल 2022 में आजादी के बाद सबसे अधिक 1.82 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर पहुंचे. इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक इससे पहले कभी नहीं यहां पहुंचे थे. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए यह कहा कि अब तो वैसे राजनेता भी यहां पहुंच रहे हैं जो कभी यहां आते नहीं थे. यहां वे इंजॉय करने के लिए पहुंच रहे हैं.
उन्होंने यह कहा कि यहां और भी लोगों को आना चाहिए. जम्मू और कश्मीर में जब से बदलाव आया है तब से वहां के हालात तेजी से बदले हैं और आतंकी घटनाओं के रिकॉर्ड में भी कमी आई है. पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए साल 2023-24 के बजट में 786 करोड़ के अनुदान की व्यवस्था की गई है. पर्यटन के विकास को लेकर जो आधारभूत संरचना और सेवाएं हैं, उनका विकास किया जा रहा है.
मालूम हो कि कांग्रेस के राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने गुलमर्ग में सुनो बाइक पर मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अब तो कश्मीर में बहार है. विदेशी पर्यटकों का भी यहां आना तेजी से बढ़ रहा है. राज्य शासन के द्वारा सुरक्षा और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं.