TNP DESK- इजराइल ने अपना आक्रामक रुख बनाए रखा है. रविवार को जबरदस्त हमला किया गया. इस बार निशाना मध्य पूर्व का देश यमन बना है. यमन में आतंकवादियों के ठिकाने को तबाह किया गया है. लेबनान पर हमले के बाद इजराइल ने यमन को सबक सिखाने का मन बना लिया है. हूती आतंकियों पर हमले से एक बार फिर से मध्य पूर्वी देशों में हलचल देखी जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार इजरायली सेना ने यमन के बंदरगाह होदेइदाह को निशाना बनाया है.
जानिए इजरायल के हमले में यमन को क्या नुकसान हुआ
यमन के हूती आतंकवादियों ने पूर्व में इसराइल पर हमला किया था. अब इसराइल ने इसका बदला लिया है.लेबनान के हिज्बुल्लाह को तहस-नस करने के इरादे से इसराइल वहां भी हमला करता जा रहा है. यमन पर हमला करने से भारी नुकसान हुआ है. इसराइल अपने क्षेत्र से 1800 किलोमीटर दूर यमन के बंदरगाह पर एयर स्ट्राइक किया है. मिसाइल के माध्यम से यहां के पेट्रोलियम संयंत्र को तबाह कर दिया है.बताया जा रहा है कि इजरायल के इस हमले मैं लगभग डेढ़ हजार लोग मारे गए हैं. हूती आतंकवादी संगठन के बड़े नेता की भी मौत होने की सूचना है.
मिसाइल से हमले में यमन के कई प्रतिष्ठान नष्ट हो गए हैं. मालूम हो कि यमन के बंदरगाह से हूती आतंकी संगठन लाल सागर में अपना वर्चस्व बनाए रखे हुए था. इधर से गुजरने वाले इसराइल के माल वाहक जहाज को लाल सागर में निशाना बनाया था. इसराइल ने हूती के इस हमले का जवाब दिया है. इसराइल इस समय अपने चारों तरफ दुश्मनों से घिरा हुआ है.बावजूद इसके उच्च तकनीक और प्रखर राष्ट्रवाद के कारण इजरायल कई महत्वपूर्ण देशों से लोहा ले रहा है.