टीएनपी डेस्क: बॉलीवुड में उभरते सितारे और अपने शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विक्रांत मैसी ने आज सुबह-सुबह अपने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में विक्रांत अपनी एक्टिंग करियर से सन्यास लेने की हिंट दे रहे हैं. वहीं, विक्रांत के इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस हैरान हो गए हैं. सभी के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि करियर के इस पीक पर आकर अचानक से एक्टर एक्टिंग से सन्यास क्यों लेना चाह रहे हैं.
अब आखिरी होगी मुलाकात
एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘हैलो, पिछले कुछ सालों से मेरा साथ और मुझे प्यार देने के लिए मेरे सारे फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद. ये साल मेरे लिए बहुत ज्यादा खास और शानदार रहे. लेकिन अब जैसे-जैसे मैं अपने करियर में आगे बढ़ रहा हूं, मुझे अहसास हो रहा है कि एक पिता, एक पति और एक बेटे के रूप में अब मुझे अपनी भूमिका निभाने व अपने परिवार के साथ समय बिताने की जरूरत है. हालांकि, मेरी और आपकी आखिरी मुलाकात साल 2025 में दो फिल्मों के जरिए होगी. उसके बाद मैं हमेशा के लिए अलविदा लेता हूं."
बता दें कि, विक्रांत मैसी की दो फिल्म 'आँखों की गुस्ताखियां' और 'यार जिगरी' साल 2025 में रिलीज होने वाली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टीवी शोज से की थी. विक्रांत बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम कर चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और साल 2013 में अपना पहला डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर ने दिल धड़कने दो, छपाक और लुटेरा जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन 12th फेल से उन्हें एक नई पहचान मिली और कई अवॉर्ड्स से भी विक्रांत को सम्मानित किया गया. इसके बाद सेक्टर 36 में उनका एक अलग ही रोल देखने को मिला. जिसे भी फैंस ने काफी पसंद किया और अब उनकी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है. इस फिल्म की तारीफ देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं.