टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ तमिल के अध्यक्ष और तमिलनाडू के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने यह दावा कर पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है कि राजीव गांधी की हत्या का मुख्य सूत्रधार और लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण अभी जिंदा है.
पाझा नेदुमारन ने पूरे दुनिया के तमिलों को एकजूट होने का संदेश देते हुए कहा कि 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं. जल्द ही, सही समय पर वो दुनिया के सामने भी आएंगे और इस बार वह अपने साथ तमिलों की मुक्ति की खास योजना लेकर आने वाले हैं. पाझा नेदुमारन ने दावा किया कि वह इस जानकारी को प्रभाकरण के परिवार की सहमति के बाद ही साक्षा कर रहे हैं.
अब तक माना जाता था कि वर्ष 2009 में एक सैन्य अभियान में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन मौत हो चुकी है
इस बयान के साथ ही पूरे दुनिया सहित भारत में खलबली मच गयी है, क्योंकि अब तक यह माना जाता था कि वर्ष 2009 में एक सैन्य अभियान के दौरान उसकी मौत हो चुकी है. 18 मई 2009 को श्रीलंका की सरकार ने प्रभाकरण को मृत घोषित कर दिया था.
श्रीलंका के लिए खतरे की घंटी
माना जाता है कि यदि यह दावा सच निकला तो एक बार फिर से श्रीलंका उग्रवाद की चपेट में आ सकता है, क्योंकि प्रभाकरण के सामने आते ही उसके समर्थकों को ताकत मिल जायेगी. इसके साथ ही वह भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है. खास कर तमिलनाडू में इसका प्रभाव पड़ सकता है, देखना होगा कि पाझा नेदुमारन के इस दावे के बाद श्रीलंका की ओर से क्या बयान आता है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार