टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महेंद्र सिंह धोनी के पिछले कुछ समय से भाजपा ज्वाइन करने की खबरे आती रहती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. दरअसल, इस तस्वीर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हैं. फोटो में दोनों हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं.
क्या बीजेपी ज्वाइन करेंगे माही?
इस फोटो के वायरल होते ही लोग और फैंस कहने लगे कि माही जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे. कुछ फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने पार्टी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर शनिवार से वायरल हो रही है. फोटो में धोनी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं.
पहले भी उड़ चुकी है पार्टी ज्वाइन करने की खबर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब धोनी के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा तेज हुई है. इससे पहले भी झारखंड विधानसभा के दौरान उनको लेकर खूब सुर्खियां बनी थी. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया था कि वो किसी भी पार्टी के साथ नहीं जुड़े हैं.
चलिए बताते हैं तस्वीर का सच
दरअसल, यह तस्वीर चेन्नई का है. दोनों की मुलाकात इंडिया सीमेंट्स के स्थापना के 75 वें सालगिरह के मौके की है. बता दें कि इंडिया सीमेंट्स के सालगिरह कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी यहां पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. बता दें कि वायरल तस्वीर भी उसी दौरान की है. धोनी फिलहाल किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं. कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल हुए थे. दरअसल, इंडिया सीमेंट के मालिक एन श्रीनिवास हैं, जिनकी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी है. इसलिए धोनी वहां पहुंचे थे.