टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अब IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना पहले जैसा आसान नहीं रहेगा. रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी बुकिंग रोकने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसका असर सीधे आम यात्रियों पर पड़ेगा.
नियम क्यों बदले गए
हर दिन लाखों लोग IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं. जैसे ही एडवांस रिजर्वेशन खुलता है, कुछ ही मिनटों में सीटें भर जाती हैं. कई बार दलाल और फर्जी अकाउंट पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं और आम यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती. इसे रोकने के लिए अब रेलवे ने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
नई व्यवस्था क्या है
रेलवे और IRCTC के नए नियमों के अनुसार, एडवांस रिजर्वेशन की शुरुआती बुकिंग में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा. यह नियम 5 जनवरी से लागू हो चुका है. जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. वहीं आधार लिंक वाले अकाउंट धारक टिकट बुकिंग शुरू होते ही सुबह 8 बजे से टिकट खरीद सकते हैं.
बिना आधार लिंक के नुकसान
अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप एडवांस रिजर्वेशन का सबसे अहम समय गंवा सकते हैं, जब कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में बिना आधार लिंक के कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होगा.
12 जनवरी के बाद नियम और सख्त
रेलवे ने कहा है कि यह नियम अस्थायी नहीं है। 11 जनवरी तक बिना आधार लिंक वाले अकाउंट से सीमित समय में टिकट बुक की जा सकेगी, लेकिन 12 जनवरी से यह सुविधा पूरी तरह बंद हो जाएगी.
आधार लिंक का फायदा
आधार लिंक अकाउंट वाले यात्री रोज सुबह 8 बजे से टिकट बुक कर सकते हैं और उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और बुकिंग प्रक्रिया आसान होगी.
काउंटर टिकट पर बदलाव का अनुमान
हालांकि यह नियम फिलहाल केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू है, भविष्य में काउंटर टिकट के लिए भी मोबाइल नंबर या आधार लिंक आवश्यक हो सकता है. बिना परेशानी के ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अभी अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें.
