टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आज छठा दिन है. छठे दिन का पहला मुकाबला ईरान और वेल्स के बीच खेला गया. यह मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा. हालांकि, आखिरी समय में ईरान ने 2 गोल दागकर मैच को जीत लिया. इस जीत के साथ ही ईरान के सुपर-16 में पहुंचने की उम्मीद भी जग गई है.
ईरान सुपर-16 में बना सकती है जगह
बता दें कि ईरान और वेल्स दोनों अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थें. वहीं, वेल्स ने अपना पहला मैच अमेरिका के साथ ड्रा खेला था. हालांकि, वेल्स की इस हार के बाद सुपर-16 में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा. बता दें कि वेल्स ग्रुप-बी में है.
पहले मैच में ईरान को भी मिली थी हार
बता दें कि ईरान ने भले ही अपना दूसरा मैच जीत लिया हो लेकिन ईरान को पहले मुकबाले में बुरी तरह से मात खानी पड़ी थी. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया था. वहीं, पहली हार के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ईरान को दूसरा मैच जीतना जरूरी था. हालांकि, ईरान ने निर्धारित 90 मिनट में एक भी गोल नहीं मारा था. मगर एक्स्ट्रा टाइम में ईरान ने दो गोल दागते हुए पूरा गम ही पलट दिया. और मैच जीत लिया.