टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे. फिलहाल वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे. बता दें कि वर्तमान में बिहार के डीजीपी पद पर कार्यरत एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है. इससे पहले ही गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के नए डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है. नाम के चयन के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय और UPSC ने राज्य सरकार को तीन नामों की सूची भेजी थी. जिसमें राजविंदर सिंह भट्टी का चयन हुआ. बता दें कि भट्टी 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं, जो केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आए थे.
नाम का चयन नहीं था आसान
बिहार सरकार के लिए राज्य के नए डीजीपी का चयन करना इतना आसान भी नहीं था. तीन नामों की सूची में आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी के अलावा आईपीएस मनमोहन सिंह और आईपीएस आलोक राज का नाम शामिल था. वैसे तो संभावित नामों में सबसे सीनियर मनमोहन सिंह हैं, लेकिन मनमोहन सिंह का कार्यकाल जुलाई 2023 तक ही है. वहीं आईपीएस आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था की बिहार का जो भी नया डीजीपी बने, उनका कार्यकाल कम से कम दो वर्ष अवश्य होना चाहिए. इसके आधार पर आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी का चयन किया गया. मालूम हो कि राजविंदर सिंह भट्टी के सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2025 को निर्धारित है.