टीएनपी डेस्क: iPhone लवर्स का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है. क्योंकि, आज से भारत में iPhone16 की सेल शुरू हो चुकी है. पूरे भारत में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. सुबह से ही iPhone16 खरीदने के लिए Apple स्टोर्स में कस्टमर्स की लाइन देखने को मिल रही है. कई Apple स्टोर्स में iPhone खरीदने के लिए लोग रात से ही लाइन लगा कर खड़े हैं. ऐसे में आज सभी स्टोर के खुलते ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, 13 सितंबर को ही कई कस्टमर्स ने डिस्काउंट ऑफर पर iPhone 16 की ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर प्री बुकिंग कर दी थी. जिसकी डिलीवरी भी आज से शुरू हो जाएगी. ऐसे में अगर आप भी iPhone खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन आपको ऑफलाइन स्टोर पर इस भारी भीड़ में नहीं घुसना है तो आप आज से ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन आपको 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है.
ऑनलाइन साइट्स पर मिल रहा इतने का डिस्काउंट
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर Axis, ICICI और HDFC जैसे कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप EMI पर iPhone16 खरीदने की सोच रहे हैं तो भी आपके लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि, Apple कंपनी आपको छह महीने के लिए No-Cost EMI का भी ऑप्शन दे रही है. साथ ही अगर आपके पास iPhone का कोई भी पुराना मॉडल है तो उसे Exchange करने पर आपको 4000 रुपये से लगभग 67,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है. हालांकि, पुराने मॉडल की कंडीशन सही होनी चाहिये. इतना ही नहीं, ग्राहकों को तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
चारों मॉडल की ये है कीमत
कीमत की बात करें तो आपको iPhone16 के बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 10,99,900 रुपये है. iPhone16 Plus की बता करें तो 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, iPhone16 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है. वहीं, iPhone16 Pro Max की कीमत की बात करें तो 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.