टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईओसीएल (IOCL) यानि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्तियां निकाली गई हैं. IOCL ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए notification जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1720 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर तक है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
IOCL के अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या 50 पर्सेंट अंकों के साथ फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को थोरी छूट दी गई है. इनके पास 45 पर्सेंट मार्क्स का होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. डीटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा(written exam) देनी होगी. written exam में मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन होंगे. वहीं लिखित परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40% मार्क्स लाना जरूरी है. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को 12 या 24 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.