टीएनपी डेस्क - रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगभग 3 साल से चल रहा है. फरवरी 2022 में ही दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हुआ था. छोटा देश होने के बावजूद यूक्रेन लगातार मजबूती के साथ रूस को जवाब देता रहा है. यह अलग बात है कि इस युद्ध में यूक्रेन को खासा नुकसान हुआ है. हजारों लोगों की मौत हुई है. इधर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप शासन चाहता है कि रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध समाप्त हो जाए. इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है.
सऊदी अरब की मध्यस्थता में शुरू हुई वार्ता
3 साल पुराने चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विशेष पहल हो रही है. इस पर भारत भी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है लेकिन फिलहाल रूस और अमेरिका के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए एक बैठक सऊदी अरब के रियाद में हुई है. इस बैठक में यूक्रेन या यूरोपीय संघ को शामिल नहीं किया गया है. फिलहाल रूस और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने आपस में वार्ता की है और उन तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श किया है जो युद्ध को खत्म कर सकते हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने कहा कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए. इसके लिए विषयों पर चर्चा हुई है जो विवादित रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूक्रेन को भी वार्ता में शामिल किया जाएगा.रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस युद्ध समाप्ति का पक्षधर है. वह शांति का समर्थक है. भविष्य में व्लादिमीर पुतिन और और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी के बीच भी वार्ता कराई जाएगी. यह समझा जा रहा है कि अमेरिका जो इस युद्ध में यूक्रेन को हर तरह से मदद करता रहा है,अब वहां शांति बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है. रूस ने पहले ही कह दिया है कि यूक्रेन यूरोपीय संघ का सदस्य बन सकता है परंतु नाटो में शामिल होगा तो यह स्वीकार नहीं है.कमोबेश देखा जाए तो सऊदी अरब की मध्यस्थता में यह वार्ता हुई है जो सकारात्मक दिशा में जा रही है. सऊदी अरब की ओर से वहां के विदेश मंत्री फैसल मौजूद रहे.