टीएनपी डेस्क: एक बार फिर देश की बेटियों ने भारत का नाम रोशन कर दिया है. कुआलालंपुर में आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा कर जीत का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज बांग्लादेश क 41 रनों से हरा दिया. अंडर-19 महिला एशिया कप का यह पहला एडीशन है और पहले एडीशन में ही भारत की बेटियों ने खिताब अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि, बांग्लादेश ने टॉस जीता था और बांग्लादेश टीम की कप्तान सुमैया अख्तर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर मात्र 117 रन ही बना पाई. लेकिन इसके बाद भारतीय महिला टीम ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश की टीम को करारा जवाब दिया. जिससे बांग्लादेश का लगातार विकेट गिरा और बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 76 रन बना ऑलआउट हो गई.
A stunning display with the ball, as India U19 held their nerves to emerge as the Champions of the inaugural edition of the #ACCWomensU19AsiaCup, defeating Bangladesh by 41 runs!#ACC #INDWvsBANW pic.twitter.com/gv94sTSarV
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
भारत की आयुषी ने लिए 3 विकेट
वहीं, भारतीय टीम की आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा बांग्लादेशी टीम के विकेट गिराए. आयुषी ने 3.3 ओवर में ही तीन विकेट गिरा दिए. इनके अलावा सोनम यादव और पुरुनिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट गिराए. दूसरी तरफ बांग्लादेश की महिला टीम की फरजाना एस्मिन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.
गोंगाडी त्रिशा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
बांग्लादेश बनाम भारत में भारतीय महिला टीम से 19 साल की गोंगाडी त्रिशा का प्रदर्शन कमाल का रहा. गोंगाडी त्रिशा ने अर्धशतक पारी खेली यानी की 47 गेंदों में 52 रन बनाएं. त्रिशा ने 2 छक्के और 5 चौके लगाएं. त्रिशा के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.