टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-पिछले पांच मैंच में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रोहित की सेना ने जता दिया था कि बल्लेबाजी का तो कोई जवाब ही नहीं है. उनके बैटसमेन किसी भी हालात में स्कोरबोर्ड चालू रखना जानते हैं. ऐसी बानगी पेश भी की थी. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ छठे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ठीक से खेल नहीं सका. किसी तरह से टीम निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बना सकी. ऐसा लग रहा था कि पहली परायज टीम इंडिया विश्व कप में इंग्लिश टीम से खा ही जाएगी. ऐसा सभी मानने भी लगे थे. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, हार को जीत में तब्दील गेंदबाजों ने कर दिया . यानि बैटिंग नहीं चली तो बालिंग ने कमाल कर दिखाया.
शानदार गेंदबाजी से ढेर हुए अंग्रेज
230 रनों की मामूली चुनौती को इंग्लैंड के बल्लेबाज हल्के में ही ले रहे थे. सलामी बल्लेबाज डेविड मलान के बल्ले ने ऐसा जताना शुरु भी कर दिया था. लेकिन, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद में जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही मलान को क्लिन बोल्ड किया तो भारतीय खेमे में उम्मीद जाग गई, इसके बाद अगली गेंद पर जे रूट को एलबीडब्लू करने के बाद तो मानो फिर जीत की आस बंधा दी. 30 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप लड़खड़ा सी गई. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक को बिना खाता खोले ही पवैलियन भेज दिया. इसके बाद इंग्लिश टीम का कई भी बल्लेबाज पिच पर न टिककर खेल सका और न ही डटकर जज्बा दिखा सका. मोहम्मद शमी, बुमराह और कुलदीप यादव की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई . सोचिए पहला विकेट 30 रन पर गिरा था और 129 रन पहुंचते पूरी टीम ऑल आउट हो गयी. शानदार लय में चल रहे शमी ने चार औऱ बुमराह ने तीन विकेट झटके. वही फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2 और रविन्द्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए.
पाइंट टेबल में नंबर वन पर भारत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम को हार का डर सता रहा था. लेकिन, बेहतरीन बॉलिंग बल पर टीम ने 100 रन से जीत दर्ज कर अपने विनिंग मार्च को बरकरार रखा. इस जीत के बाद भारत पाइंट टेबल में नंबर वन पर काबिज है. उसके टोटल 12 पाइंट है. वह टूर्नमेंट की इकलौती टीम है, जो अभी तक किसी से नहीं हारी है. भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो गयी. वही इंग्लैंड के लिए आखिरी चार में जगह बनाना मुश्किल दिख रहा है. इस मैच में अगर अंग्रेज जीत दर्ज करते तो उसके चांसेज आगे बनते. भारत का टूर्नमेंट अभी तीन मैच बाकी है, जिसमे वो श्रीलंका, साउथ अफ्रीका औऱ नीदरलैंड के साथ खेलेगी. वैसे रोहित की टीम अपना सांतवा और अगला मुकाबला श्रीलंका से 2 नवंबर को मुंबई में खेलेगी.