Indian Coast Guard Bharti: इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक रखी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgcat/पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ब्रांच में बीटेक का होना जरूरी है यह भर्ती जनरल ड्यूटी और टेक्निकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच में होगी.
असिस्टेंट कमांडेंट जीडी के लिए कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. 12वीं में मैथ्स और केमिस्ट्री विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास किया होना चाहिए.
असिस्टेंट कमांडेंट टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक में कम से कम 60 फीसदी अंक होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit):
वही आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वही उम्मीदवारों के जन्म की तारीख 1 जुलाई 1999 से 30 जून 2003 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आर्मी नेवी एयरफोर्स में सेवा दे रहे कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
वही इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी एसटी को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
इंबता दें कि सेलेक्शन पांच स्टेज में होगी. पहले स्टेज में दो घंटे की परीक्षा होगी. जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस एवं मैथमेटिकल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज विषयों के सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.
दूसरे स्टेट में प्रीमिलिनरी सेलेक्शन बोर्ड होगा. इसमें सीसीबीटी और पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्कशन टेस्ट होंगे. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन बोर्ड, मेडिकल टेस्ट और फिर आखिर में इंडक्शन होता है.