टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- रांची टेस्ट की पिच से बल्लेबाज परेशान दिखे, घूमती हुई गेंद के सामने मेजबान भारत और मेहमान इंग्लैंड दोनों टीम की बल्लेबाजी बिखरी. हालांकि, सांसे थाम देने वाले मुकाबले में भारत ने पांच दिनी मैच पांच विकेट से जीत लिया
जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना
एक वक्त लगा की टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि 192 रनों के छोटे लक्ष्य के सामने पांच विकेट 120 रन के कुल स्कोर पर उड़ चुके थे. रजत पदीदार और सरफराज खान तो खाता भी नहीं खोल सके. इस मुश्किल हालात शुभमन गिल औऱ ध्रुव जोरल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को चौथा टेस्ट जीता दिया. गिल ने 52 और ध्रुव ने 39 रन बनाए.
इंग्लैंड की लचर बल्लेबाजी
रांची टेस्ट में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था . लेकिन, भारतीय आक्रमण के सामने एक वक्त टीम जुझती हुई दिखी थी. लेकिन, बाद में जो रुट के नाबाद 122 रन की पारी की बदौलत 353 रन बनाए. जिसके जवाब टीम इंडिया ध्रुव जोएल के 90 रनों की बदौलत 307 रन ही बना सकी और 46 रन से पिछड़ गई . इधर जब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग्स का आगाज किया तो अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी के सामने 145 रन पर ही ढेर हो गयी थी . जिसके चलते 192 रनों का लक्ष्य भारत को जीत के लिए मिला था.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है.