टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 में भारत आज अपना तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. यह मैच पर्थ में भारतीय समयानुसार 4:30 बजे खेला जायेगा. भारत हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी ताकि सेमीफाइल के लिए स्पॉट और मजबूत हो सके. बता दें कि भारत अपनी शुरुआती दोनों मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीतकर पूरे आत्मविश्वास के साथ होगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी भारत को हराकर एक मजबूत स्थिति में आने का प्रयास करेगी.
राहुल का फार्म भारत के लिए चिंता का विषय
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल का फार्म चिंता का विषय है. हालांकि, पिछले मैच में रोहित ने अर्धशतक लगाया था लेकिन वो उस लय में नहीं दिखे थें. वहीं, केएल राहुल लगातार दूसरे मैच भी फ्ल़प रहे थें. ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट राहुल को आज के मुकाबले में बाहर कर सकता है और उनकी जगह पंत को मौका मिल सकता है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.