टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज एशिया कप सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. बता दें कि सुपर-4 में भारत अपना पहला मैच खेलेगा. वहीं अगर पाकिस्तान आज भारत से मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.
पहले मैच में बारिश ने डाल दी थी खलल
बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. लेकिन पहले इनिंग के बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी थी और मैच रद्द हो गया था. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि आज के मैच में बारिश खलल डाल सकती है. लेकिन एसीसी बोर्ड ने एक एहम फैसला लिया है. दरअसल बोर्ड ने इस मैच को देखते हुए कल के दिन को रिजर्व कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि भारत और पाकिस्तान के मैच में अगर बारिश होती है तो अगले दिन मैच को वापस वहीं से शुरू किया जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.