टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे राजकोट में तीसरे टेस्ट में धमाकेदार खेल का मुजायरा पेश किया. पांच दिनी क्रिकेट के इस खेल में एकबार फिऱ चमकता सितारा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बनें. टेस्ट के चौथे दिन और दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी ने नाबाद 214 रन की पारी खेली और भारत को विशाल 556 रन की लीड बनाने में मदद की. मेजबान भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित की.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बैटिंग से अंग्रेजों के नाक में दम कर दिया . और पारी घोषित होने तक पिच पर अंत तक डटे रहे और नाबाद 214 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 12 छक्के थे. जायसवाल ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी के खिलाफ बेहतरीन शॉट खेले . ग्राउंड के चारों तरफ खेल का बेहतरीन नजारा पेश किया . उनकी शानदार बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया. आपका बता दे जयसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा दोहरा शतक भी है.
सरफराज ने भी बनाए नाबाद 68 रन
भारत की दूसरी पारी में जयसवाल के डबल सेंचुरी के अलावा शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन की पारी खेली . आपको बता दे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे , जिसके जवाब में इंग्लिश 319 रन बनायी थी. अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रन का लक्ष्य मिला है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. टेस्ट सीरीज का अगला यानि चौथा मैच रांची में खेला जाना है.