टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तुर्की और सीरिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.अब तक 4100 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.भारत समेत कई देशों ने तुर्की और सीरिया को हर तरह की मदद देने के लिए कदम बढ़ाए हैं.
जर्मनी ने भी राहत बचाव कार्य के लिए बचाव दल इस्तांबुल भेजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप की वजह से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. कई अन्य देशों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. जर्मनी ने भी राहत बचाव कार्य के लिए बचाव दल इस्तांबुल भेजा है. इराक ने भी सीरिया को मदद पहुंचाने के लिए दो विमान सहायता सामग्री भेजी है. भारत सरकार की एनडीआरएफ की टीम तुर्किए में राहत और बचाव कार्य में मदद पहुंचाएगी. यह टीम तुर्किए पहुंच गई है.
अभी भी मलबों के नीचे सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप प्रभावित तुर्की में अभी भी मलबों के नीचे सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. मालूम हो कि यहां पर तापमान इतना कम है कि बचाव दल को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सीरिया में देश के आधे हिस्से में विद्रोहियों का कब्जा है. इस कारण भी वहां सही तरीके से बचाव और राहत कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग नहीं पहुंच पा रहा है. उल्लेखनीय है कि 5- 6 फरवरी की रात जबरदस्त भूकंप जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी, उसने तबाही मचाई है. तुर्की में बड़ी संख्या में भवन ढह गए हैं. तुर्की में राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है.