टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 1:30 बजे दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है. ऐसे में भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. बता दें कि भारतीय बल्लेबाज पहले मुकाबले में काफी शानदार फार्म में थे. टीम ने न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. वहीं, भारतीय टीम ने मुकाबले को 12 रन से जीत लिया था. ऐसे में आज का मुकाबला भी भारतीय टीम जीतने के इरादे से उतरेगी.
उमरान को मिल सकता है मौका
पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रर्दशन किया था. लेकिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की लुटिया लगभग डूबा दी थी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजी क्रम में टीम प्रबंधन बदलाव जरूर करना चाहेगी. मेनेजमेंट शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को टीम में शामलि कर सकती है. दरअसल, उमरान ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है. वहीं, पहले मुकाबले में शार्दुल ने कुछ खास गेंदबाजी नहीं की थी.
पहले मुकाबले में शुभमन ने जड़ा था दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. शुभमन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक उसी मैच में जड़ा था. उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 208 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के जड़े थे.
ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज