टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक का आयोजन किया है.इसको लेकर विभिन्न देशों की ओर से भारत को बधाई मिल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत ने जिस प्रकार का आयोजन किया वह ऐतिहासिक है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस सफल आयोजन के लिए भारत को बधाई दी है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई संदेश भेजा है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन से अब दुनिया भारत की ओर देख रही है.
क्या कहा है बिल गेट्स ने,जानिए
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समूह 20 देश के शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन के लिए तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि आज की तारीख में भारत एक मजबूत देश के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है. शिखर सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारत ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन काम किया है. सूचना और तकनीक के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. G 20 शिखर सम्मेलन के दौरान 20 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया. भारत ने कई देशों को अपने स्तर से इसमें आमंत्रित किया था.