टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आखिरकार भारत की मुहिम रंग लायी और हाफिज सईद का बहनोई अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया गया. ड्रैगन की तमाम पैंतरेबाजियों के बावजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान मूल के इस आतंकवादी को वैश्विक आंतकवादी की सूची में शामिल कर दिया.
रंग लायी भारत और अमेरिका की संयुक्त मुहिम
यहां बता दें कि अमेरिका और भारत ने संयुक्त रुप से सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध समिति के समक्ष मक्की को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने की मांग की थी.
लेकिन बाद में चीन के द्वार इस मुद्दे पर पैतरेबाजी की शुरुआत की गयी. जिसके बाद भारत की ओर से इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चीन को घेरने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन अब यह चीन की यह पैतरेबाजी भी काम नहीं आयी और आखिरकार 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने संकल्प संख्या 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैरा 1 में निर्धारित और अपनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज, यात्रा बैन और हथियार बैन के अधीन अल-कायदा की लिस्ट के अलावा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत बैन किया गया है. अब्दुल रहमान मक्की का नाम कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है. यहां बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का साला है, उसका नाम भारत में कई आतंकवादी वारदातों में लिया जाता रहा है. उस पर युवाओं को आंतकवादी घटनाओं को वारदात देने के लिए प्रशिक्षण देने और उस के लिए पैसे की उगाही का आरोप है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, रांची