टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन एनडीए को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. अपनी तैयारियों को अंजाम और अपने तरकश के तीर को पैनापन देने के लिए. वो अभी से ही हर तरफ से फील्डिंग सेट कर रही है. ताकि भगवा पार्टी को कड़ी टक्कर दे और चुनाव में शिकस्त दें. इसी कवायद में वे नेशनल न्यूज चैनल्स के 14 टीवी एकर्स को बायकॉट करने का फैसला किया है. इसमे ये फरमान है कि इंडिया गठबंधन में शामिल कोई भी दल इन टीवी एंकर्स के शो में अपने प्रवक्ता को नहीं भेजेंगे. इसका मतलब है कि इन एंकर्स के प्रोग्राम में इनके प्रवक्ताओं की मौजूदगी नहीं रहेगी.
बायकॉट में कई चर्चित टीवी चेहरे
इंडिया की बायकॉट की लिस्ट में कई चर्चित नाम भी हैं. जिनके शो नेशनल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. इन नामों से इंडिया गठबंधन को नाराजगी है. बायकॉट किए गये टीवी पत्रकारों में चर्चित नाम अर्णब गोस्वामी, सुधीर चौधरी और चित्रा त्रिपाठी का भी है. इनके अलावा, अमन चोपड़ा, अमिष देवगन, अदिती त्यागी , आनंद नरसिम्हन, अशोक श्रीवास्तव, गौरव सावंत, नवीका कुमार, प्राची पराशर, रूबिका लियाकत, शिव अरुर और सुशांत सिन्हा भी इस लिस्ट में शुमार हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दी जानकारी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि इंडिया मीडिया समिति द्वारा वर्चुअल बैठक में इन 14 एंकर्स के शो में गठबंधन के प्रतिनिधि नहीं भेजे जायेंगे. वैसे विपक्ष पहले से ही इन पर हिंदु-मुस्लिम करने और विपक्ष को ज्यादा कवरेज नहीं देने का आरोप लगाता रहा है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने एक महीने तक टीवी चैनलों को बायकॉट कर अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजा था.
कई सवाल सिर उठायेंगे
हालांकि ये तय है कि इन एकंर्स के बहिष्कार के बाद बंवडर औऱ सवाल भी उठेंगे और कई तरह की पक्ष-विपक्ष में चर्चाएं भी शोरगुल मचायेगी . शायद इस फैसले से सियासत भी इंडिया और एनडीए में गरमा जाए. खैर लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया के कुछ एंकर्स को लेकर ये फरमान कई तरह के सवाल और बदहजमी पैदा करती है. वैसे इसकी तपीश, चर्चा औऱ हलचल की बानगी लोकसभा चुनाव के दौरान समय-समय पर दिखाई पड़ती रहेगी.