टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्ड कप का आज दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार है. वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी अपने नाम एक और रिकॉर्ड जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह रिकॉर्ड है टी-20 क्रिकेट में 100 छक्के मारने का. राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 100 छक्कों के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक छक्के की दूरी पर हैं.
100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे राहुल
वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे. उनसे पहले भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ही 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं. विराट कोहली के नाम पर 116 छक्के हैं तो वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 182 छक्कों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर हैं.
इस वर्ल्ड कप में राहुल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 4,9,9 के कम स्कोर पर ही चलते बने. मगर, बांग्लादेश (32 गेंदों में 50 रन) और जिम्बाब्वे (35 गेंदों में 51 रन) के खिलाफ बैक-टू-बैक अर्द्धशतक बनाकर उन्होंने वापसी की.
2016 से 2022 के बीच अपने T20I कार्यकाल के दौरान केएल राहुल ने कुल 71 मैच खेले और 38.30 के औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2,260 रन बनाए. राहुल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सिर्फ 20 पारियों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया और 76 पारियों में पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वह निचले नंबर चार की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक (110*) बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. अपने T20I करियर में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 22 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का रहा शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान 54 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे, कुछ ऐसा ही टीम इंडिया राहुल से इस टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच में देखने की उम्मीद कर रही होगी.
आमने-सामने के मुकाबले में भारत को थ्री लायंस के खिलाफ थोड़ा फायदा हुआ है क्योंकि उसने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने मेन इन ब्लू के खिलाफ केवल 10 गेम जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम भारत इंग्लैंड को हराने और पाकिस्तान का सामना करने के लिए फाइनल के लिए अपने टिकट बुक करने पर नजर रखेगी.