टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्ड कप 2023 में आज का मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. आज का यह मैच पुणे के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि आज का मैच अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो न्यूजीलैंड को पीछे कर पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर पहुंच जाएगी.
दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.
सिराज का पत्ता काट इस खलाड़ी को दिया गया मौका
बता दें कि आज के इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. देखा जाए तो मोहम्मद शामी को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है. इस लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के मैच में मोहम्मद शामी को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया का बांग्लादेश से वर्ल्ड कप में हेड टू हेड मैच
वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार 2007 में ही बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.