टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत की पहले मैच से पहले बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला टीम से रिलीज को लेकर विवाद पैदा हो गया था. मैच के लिए टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि उन्हें COVID-19 के लिए पॅाज़िटिव पाए जाने के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. वहीं कई लोगों का ये भी मानना था कि उन्हें अनुशासनात्मक मुद्दों के आधार पर टीम से रिलीज कर दिया गया था. अब खबर आ रही है कि पंत ने ही बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है.
रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा था, "बीसीसीआई मेडिकल टीम के परामर्श से, ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम में शामिल होंगे. किसी प्रतिस्थापन की मांग नहीं की गई है." इसमें ये भी कहा गया है कि "अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे."
ऋषभ पंत ने ही मांगी छुट्टी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पंत ने टीम मैनेजमेंट से वनडे सीरीज से रिलीज करने की गुजारिश की है. न्यूजीलैंड से ढाका पहुंचने पर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की. पंत एक दिन के लिए ढाका में थे और छुट्टी मांगने से पहले नेट्स में उन्होंने भाग भी लिया था. पंत की टीम से अनुपस्थिति पर, भारत के उप-कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद जवाब दिया था कि इस बारे में मुझे बहुत जानकारी नहीं है. कारण क्या हैं, शायद मेडिकल टीम उस सवाल का जवाब देने के लिए बेहतर स्थिति में होगी.
टीम ने नहीं की रिप्लेसमेंट की मांग
बता दें कि ऋषभ पंत के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन ने रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की. क्योंकि इशान किशन एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें कभी भी मैच में खेलने के लिए कहा जा सकता है. हालांकि, पंत 14 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश वापस आ जाएंगे. पंत की अनुपस्थिति में, राहुल ने लंबे समय के बाद भारत के लिए विकेट कीपिंग की और मेंहदी हसन मिराज (38*) का कैच छोड़ा जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ. भारत यह मैच एक विकेट से हार गया और तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गया. सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार 7 दिसंबर को खेला जाएगा.