रांची(RANCHI): दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी एहतियात शुरू कर दी गई है. हालांकि, भारत में कोरोना के मामलों में अभी तक कोई तेजी नहीं देखी गई है. बावजूद इसके सरकार हर विपरीत परिस्तिथि के लिए तैयार है. वहीं, बिहार से आए कोरोना केसों ने झारखंड के लोगों को सतर्कता की जरूरत समझा दी है. इसके मद्देनजर राज्य की हेमंत सरकार आज शाम चार बजे हाई लेवल मीटिंग करेंगे. दरअसल, बिहार के गया में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी भारत का रहने वाला नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग इंग्लैंड और दो लोग म्यांमार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी अब बिहार और उसके सटे राज्य के लोगों को सतर्क होने की जरूरत है.
झारखंड के लोगों को रहना होगा सतर्क
बिहार से आए कोरोना के ताजा मामलों ने पूरे बिहार समेत उसके सटे राज्यों में भी सतर्कता की जरूरत बता दी है. बिहार से सटे राज्य झारखंड को भी अब काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि बिहार और झारखंड के लोगों का रोज एक राज्य से दूसरे राज्य आना जाना होता है. ऐसे में झारखंड में कोरोना संबंधित सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य कर देना चाहिए.
झारखंड का स्वास्थ्य महकामा अलर्ट
दरअसल, झारखंड का स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर सतर्क है. राज्य के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को हर जरूरी चीजों की तैयारी करने के आदेश दे दिए गए हैं. कोरोना जांच बढ़ा दी गई है. वैक्सीन की व्यवस्था भी जिलों में की जा रही है. वहीं, लोगों से अपील की जा रही है भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें.
आज चार बजे सीएम हेमंत की हाई लेवल मीटिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन आज, 26 दिसंबर 2022 को हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कई संबंधित लोग शामिल होंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. वहीं, सरकार राज्य प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है. ऐसे में आज की होने वाली बैठक कई मायनों में अहम है.