टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादी, निकाह हर किसी के जीवन का एक बेहद खुशनुमां पल होता है. इसलिए तो इसे किसी जश्न की तरह मनाई जाती है. गांवों में मोहल्लों में दावत दी जाती है, डांस होता है, परिवार खुशिंया मनाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे निकाह के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में काफी अलग है. दरअसल, इस शादी के लिए दूल्हा कई बार थाने जा चुका है. परिवार के खिलाफ शिकायत करा चुका है. पुलिस घर तक जाकर पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लेकर वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi AdityaNath) तक इस शादी के लिए गुहार लगाई जा चुकी है. अब आखिरकार ये शादी 2 नवंबर, 2022 को पूरी हो ही गई. वो कहते हैं ना प्यार किया तो डरना क्या? और वो प्यार ही क्या जो पार ना हो? खैर, चलिए अब हम आपको बताते हैं इस शादी की पूरी कहानी.
जानिए इस अनोखी शादी के बारे में
उत्तर प्रदेश के कैराना में ढाई फीट के अजीम मंसूरी (Azeem Masoori) की सिर पर बीते कल सेहरा बंध गया. अजीम दूल्हा बनकर अपनी दुल्हन से शादी रचाने के लिए हापुड़ (Hapur) बारात लेकर पहुंचा. और 3 फीट की बुशरा बेगम (Bushra Begum) के साथ उसका निकाह हो गया. शादी के लिए अजीम मंसूरी पिछले डेढ़ साल से चक्कर काट रहा था था. उसने अपनी शादी करवाने के लिए तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लेकर वर्तमान सीएम योगी आदित्य नाथ (Yogi Aditya Nath) तक से गुहार लगाई थी. दोनों परिवार निकाह में धूमधाम से शामिल हुए. अजीम बुधवार को शामली के कैराना से कार में सवार होकर बरात लेकर निकले तो हर कोई उन्हें देखने के लिए बाहर निकल आया.
शादी के लिए परेशान था अजीम
अजीम पिछले कई साल से निकाह करना चाहता था. जिसके लिए वह काफी लंबे समय से अपनी सपनों की रानी की तलाश में जुटा हुआ था. लेकिन, अब अजीम का सपना साकार हो गया. अजीम का कहना है कि उसके माता-पिता छोटा कद होने की वजह से उसका निकाह नहीं करा पा रहे थे. लेकिन, अब निकाह होने से बेहद खुश हैं.
पहली नजर में बुशरा आ गई थी पसंद
अजीम को बुशरा पहली नजर में ही पसंद आ गई. फिर रजामंदी के बाद हाजी अय्यूब और शाहिद मंसूरी बुशरा के परिजनों को लेकर अजीम को देखने के लिए उसके घर पहुंच गए. जहां उन्हें पहली ही नजर में अजीम भी पसंद आ गया, जिसके बाद दोनों की मंगनी और सगाई की रस्में पूरी हुई थीं. बुशरा के पिता जलालुद्दीन पेशे से कबाड़ी हैं. पत्नी मोमीना मजदूरी करती हैं. बुशरा दोनों की सबसे बड़ी पुत्री है, जो बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. अब दोनों के निकाह से दोनों के परिजन काफी खुश हैं.