मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुज़फ्फरपुर जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जारंग गायघाट की छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान गायघाट के लक्ष्मणनगर की रहनेवाली कक्षा 8 की छात्रा ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. एसडीओ अमित कुमार ने मामले में कहा है कि जांच चल रही है.वहीं बालिका की मौत के पीछे बुखार वजह बताई जा रही है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद कई छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर खाने में अक्सर कीड़ा पाए जाने का गंभीड़ आरोप लगाया.परिजनों का सीधा आरोप है कि वहां पदस्थापित कर्मचारियों के लिए अलग भोजन बनता है और छात्राओं को अलग भोजन बनाकर दिया जाता है.
पढ़ें मामले पर एसडीओ ने क्या कहा
पूरे मामले पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कक्षा आठ की छात्रा ज्योति कुमारी की तबियत रात में खराब हो गई थी , स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई.पूरे मामले की जांच कमिटी के माध्यम से की जाएगी.जिला शिक्षा पदाधिकारी और हम खुद मामले की जांच करेंगे.