कुढ़नी(KUDHNI): बिहार में एक सीट पर हो रहे उपचुनाव की तस्वीर साफ होती दिख रही है. अब तक 11 राउंड वोटों की गिनतों हो चुकी है और इस गिनती में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 39265 मत मिले हैं, तो वहीं जदयू के मनोज कुमार सिंह 40441 मत प्राप्त किये. कुल मिलाकर 1176 मतों से महागठबंधन आगे चल रहा है. बिहार की जनता मन में क्या है कोई नहीं जानता. यहां सत्ता कब किसे मिलेगी इसकी अनिश्चितता तो सम्राट अशोक के समय से यथावत है. यदि चुनाव प्रचार और हवा की लहर को देखें तो ऐसा लग रहा था कि बीजेपी यहां अपना कोई जादू दिखा सकेगी. क्योंकि यहां मुद्दा पिछड़ों को लेकर उठाया गया था और प्रचार में भी बिहार के एक से बढ़कर एक धुरंधर मैदान में उतरे हुए थे. बावजूद इसके जनता ने अपना जनादेश महागठबंधन के साथ दिया है. जदयू के मनोज बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए लगभग एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वोटों की गिनती बाकी है. दोपहर दो बजे तक मालूम चल जाएगा की कुढ़ानी का किंग कौन है.
बिहार के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे, कमल भी दे रहा है कड़ी टक्कर, जानिए कुढ़नी के चुनाव का हाल
Published at:08 Dec 2022 12:11 PM (IST)