टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक दबंग ने छात्रा, उसकी बहन और पिता को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. यहां तक की छात्रा और उसकी बहन को खेत में घसीटने की भी कोशिश की गई. वहीं, मारपीट करने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. ये दिल दहला देने वाला मामला और कहीं नहीं बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर का है. जी हां, मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक जमींदार की गुंडागर्दी देखने को मिली है. इतना ही नहीं, आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि पीड़ित ने दबंग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह पूरी घटना पटसारा गांव की है. इस गांव के ही जमींदार छोटू ने पीड़िता से अपने घर में जबरन चूल्हा-चौका करने को कहा था. लेकिन जब पीड़िता द्वारा चूल्हा-चौका करने से इनकार कर दिया गया तो दबंग छोटू ने पीड़ित छात्रा और उसकी बहन की लाठी से पिटाई कर दी. इस बीच जब छात्रा के पिता अपनी बेटियों का बचाव करने बीच में गए तो दबंग ने बेहरमी से उनकी भी पिटाई कर दी. जिससे उनका हाथ भी टूट गया.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी छोटू की पत्नी माईके चली गई है. पिछले एक महीने से छोटू कुमार अपने घर में चूल्हा चौका करने का दबाव बना रहा था. बार-बार बोलता था कि मेरे घर में चूल्हा चौका करो. जब काम करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने घर के सामने निकलने से रोक लगा दी. साथ ही कहा कि दरवाजे पर से जायेगी तो सायकिल छीन लेंगे. इसी दौरान जब रविवार को वह उसी के दरवाजे से होकर मवेशी चराने गई तो छोटू आग बबूला हो गया और वहीं पर दबंगई दिखाने लगा.
छात्रा ने बताया कि दबंग ने गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी. बाद में हाथ मे डंडा लेकर आया और उन्हें पीटने लगा. उसके बाद गलत कार्य करने की नियत से खेत में ले जाने लगा. ऐसे में जब वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर उसके पिता उसे बचाने के लिए. जिस के बाद दबंग ने उनके साथ भी मारपीट की. दबंग ने उनका हाथ तोड़ दिया. इतना ही नहीं, दबंग ने जबरदस्ती दोनों बहनों के कपड़े को फाड़ दिया और दोनों बहनों की पिटाई की.
वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. छात्रा के पिता कहना है कि आरोपी ने दोनों बेटी के साथ मारपीट की और बेटी को जबरदस्ती खेत में खींचकर गलत काम करने की कोशिश भी की. वह दबंग है, बराबर धमकी देते रहता है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं हुई है. वहीं, थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..